बाल झड़ने गंजेपन का इलाज, Bal ugane Ka Tarika, ganjepan ka ilaaj, Hair Fall Treatment

गंजेपन का इलाज करने के लिए लोग Bal ugane Ka Tarika ढूंढते हैं Hair Fall Treatment करने के लिए यह नेचुरल तरीका सबसे अधिक कारगर है

बाल झड़ना एक बहुत ही आम समस्या है जो हर दूसरे व्यक्ति के साथ होता है जब बाल झड़ने लगते हैं तो धीरे-धीरे हमारी स्कैल्प खाली होती चली जाती है जिसकी वजह से धीरे-धीरे यह गंजेपन में बदल जाती है और जब कोई व्यक्ति गंजा हो जाता है तो उसे इस बाल झड़ने की समस्या को रोकने के लिए और गंजेपन का इलाज करने के लिए कई सारे तरीके अपनाने पड़ते हैं

आज के इस पोस्ट में हम यही समझेंगे और वह तरीका जानेंगे जिससे कि आप अपने गंजेपन का इलाज कर सकते हैं हालांकि इस फार्मूला को अपनाने के बाद आपको कुछ समय तक धैर्य रखना पड़ेगा इसके बाद आप खुद देखेंगे कि आपके सर पर बालों का घनत्व बढ़ने लगेगा और और जिन जगहों पर बाल पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं वहां भी धीरे-धीरे उगने लगेंगे

Hair Growth– जब हम बालों के नवीनीकृत विकास या विस्तार की बात करते हैं तो सबसे पहले हमें यह समझ लेना चाहिए कि आखिर बाल किस तरह से बढ़ते हैं इसके लिए मुख्य रूप से तीन अवस्था होती है बालों की पहली अवस्था को anagen कहा जाता है और हमें बाल हमारे बाल की जड़ों के साथ पूरी तरह से जुड़ा होता है जिसकी वजह से इसे पूरी तरह से न्यूट्रिशन मिलता है जिसके कारण बालों की की लंबाई बढ़ने लगती है और यह ज्यादा समय तक लंबे बने रहते हैं साथ ही इनका घनत्व बना रहता है

Catagen Stage– यह बालों की दूसरी अवस्था होती है इसका मुख्य कारण अधिक धूम्रपान नशीले पदार्थों का सेवन और ज्यादा स्टेस लेना आदि हो सकता है सिर्फ इतना ही नहीं इसके और भी कई सारे कारण हो सकते हैं जिसके कारण बाल Catagen अवस्था में चला जाता है इस अवस्था में बाल जड़ों से अलग होना शुरू हो जाता है जिसके कारण बालों में न्यूट्रिशन पूर्ण रूप से नहीं मिल पाता है और धीरे-धीरे बाल पतले होने लगते हैं तथा उनकी ग्रोथ रुकने लगती है

Follow Us: Google News

Telogen Stage– इस अवस्था में बाल पूरी तरह से जड़ से अलग हो चुके होते हैं यह सिर्फ नाम मात्रा में हमारे स्कैल्प के साथ जुड़े होते हैं और जब हम कंघा करना शुरू करते हैं तो कंधे के साथ साथ बाल भी निकल जाते हैं यानी कि बालों का झड़ना शुरू हो जाता है यदि बालों की पहली अवस्था में ही कंट्रोल किया जाए तो बालों का झड़ना कम किया जा सकता है और गंजेपन की समस्या को रोका जा सकता है

गंजेपन का इलाज|Hair Fall Treatment

बाल झड़ने की समस्या को रोकने के लिए हमें बालों को पहले स्टेज में ही कंट्रोल करना होगा यानी कि DHT को ब्लॉक करना होगा, लेकिन इसे रोकने से पहले सबसे पहले हमें यह जानना होगा कि डी एच डी क्या है? DHT एक ऐसा नेचुरल molecule है जिसे Dihydrotestosterone कहा जाता है जिसका मुख्य रीजन है 5 Alpha-Reductase नाम का एक फ्री रेडिकल. DHT को रोकने के लिए कपूर सबसे अच्छा एलिमेंट है कपूर का उपयोग अक्सर पूजा पूजा पाठ करने के लिए किया जाता है

कपूर DHT को रोकने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है और यह डी एच डी वही चीज है जो बालों को एक स्टेज से दूसरे की स्टेज तक ले जाने का कारण बनता है इसीलिए हम कपूर का उपयोग करके एक ऐसी दवा बना सकते हैं जिस के उपयोग से बालों के झड़ने, गंजेपन का इलाज करने के साथ-साथ Bal ugane Ka Tarika के रूप में उपयोग किया जा सकता है

दवा बनाने की विधि

  • एक बार उपयोग करने के लिए 3 से 4 ग्राम कपूर की आवश्यकता होगी
  • इसके बाद 50 ग्राम दही की आवश्यकता होगी
  • साथ ही हमें Rose Merry Oil की 7 या 8 बूंद भी जरूरत होगी, क्योंकि यह बालों को बढ़ाने री ग्रोथ करने और डी एच टी को रोकने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है

इसे बनाने के लिए हमें सभी चीजों को बराबर मात्रा में लेकर एक ग्राइंडर मशीन में डालकर अच्छी तरह से मिक्स करना होगा और मिक्स करने के बाद यह पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप अपने बालों की जड़ों में लगा सकते हैं यहां पर एक बात का विशेष ध्यान दें कि जब आप इसे अपने बालों की जड़ में लगाएंगे तो हल्की चुनचुनाहट महसूस हो सकती है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह ब्लड सरकुलेशन को बढ़ा देता है इसे बालों की जड़ में लगाने के बाद कम से कम 1 घंटे के लिए छोड़ देना है और 1 घंटे के बाद इसे साफ पानी से धो लेना है

जब एक बार आप इसे साफ पानी से धो लेते हैं तो आप किसी भी माइल्ड शैंपू से वास कर सकते हैं जब भी आप शैंपू से धुलाई करते हैं तो एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपको माइल्ड शैंपू का ही उपयोग करना है क्योंकि इसके अंदर कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों के झड़ने से रोकने में सहायता करते हैं साथ ही इसमें कई सारे ऐसे एंजाइम पाए जाते हैं जो बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं आप चाहे तो WishCare® Fermented Shampoo का इस्तेमाल कर सकते हैं

इसे भी पढें: Diy Herbal Hair Mask: दुगना तेजी से बढ़ेंगे बाल और होंगे घनें अपनाएं यह तरीका