Brain mapping device क्या है और यह कैसे कार्य करता है जानिए सबकुछ

दिल्ली की आईबीएस अस्पताल में Brain mapping device Launch किया गया है यह देश की पहली Brain mapping device है चलिए जानते हैं पेन मैपिंग डिवाइस क्या है

देश की राजधानी दिल्ली में आईबीएस अस्पताल के द्वारा Brain mapping device को लांच किया गया है जिसका नाम (कनेक्ट्रॉनिक्स/क्विटकॉम) दिया गया है ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह देश की पहली Brain mapping device है और डॉक्टरों के अनुसार यह डिवाइस ब्रेन ट्यूमर और इसी तरह की दूसरी ब्रेन सर्जरी का इलाज करने में मदद कर सकता है इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि यह ब्रेन मैपिंग के समय दिमाग के किसी भी दूसरे हिस्से को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा

read also: Multibagger Stock: सिर्फ 1 महीने में पैसे डबल कर देंगे यह 5 स्टाॅक, यही है खरीदने का सही समय

क्या फायदा है Brain mapping device का

डॉक्टरों का ऐसा मानना है कि personalized brain mapping device के द्वारा ब्रेन ट्यूमर और इसी तरह की दूसरी ब्रेन सर्जरी करने में काफी मदद मिल सकती है इस डिवाइस के द्वारा दिमाग की बीमारियों से जुड़े इलाज को और ज्यादा सुरक्षित तरीके से किया जा सकेगा डॉक्टरों का ऐसा मानना है कि यह डिवाइस सटीक तरीके से काम करती है जिससे दिमाग के किसी दूसरे हिस्से में नुकसान नहीं होता है

बता दें कि ब्रेन सर्जरी एक बहुत ही क्रिटिकल सर्जरी होती है और इसमें कई तरह की संभावनाएं होती हैं जिसकी वजह से दिमाग के दूसरे हिस्सों पर भी प्रभाव पड़ सकता है लेकिन इस डिवाइस के द्वारा ब्रेन सर्जरी करने में डॉक्टरों को काफी ज्यादा आसानी होगी और मरीज के किसी भी दूसरे हिस्से पर ब्रेन सर्जरी की वजह से प्रभाव नहीं पड़ेगा यहीं पर इस Brain mapping device के द्वारा ब्रेन सर्जरी करने पर ब्रेन सर्जरी से पहले और बाद में दिमाग को एक नॉर्मल ब्रेन की तरह कार्य करने में भी काफी ज्यादा मदद मिलेगी

दिल्ली के आईबीएस अस्पताल के एमडी डॉक्टर सचिन कंधारी और अस्पताल के न्यूरो सर्जन ने यह बताया कि Brain mapping device ना सिर्फ दिमागी बीमारियों का इलाज करने में काफी ज्यादा मदद करेगी बल्कि यह ऑपरेशन से पहले और ऑपरेशन के बाद भी ब्रेन को पहले की तरह एकदम नॉर्मल ब्रेन जैसा कार्य करने में भी काफी ज्यादा मदद करेगी

डॉक्टरों के अनुसार यह देश की पहली डिवाइस है जो ब्रेन मैपिंग में सहायता करेगी डॉक्टर इसे मेडिकल की दुनिया का चमत्कार बता रहे हैं डॉक्टर का यह कहना है कि यह डिवाइस अत्याधुनिक एल्गोरिदम और क्लाउड कंप्यूटिंग की धुन पर कार्य करती है ऐसा माना जा रहा है कि ब्रेन मैपिंग डिवाइस की तकनीकी से न्यूरो सर्जरी में काफी ज्यादा बदलाव आएगा

कैसे काम करती है Brain mapping device

जानकारी के अनुसार ऐसा पता चला है कि कनेक्टोमिक्स/क्विटकॉम एमआरआई स्कैन की मदद से यह लाखों डाटा पॉइंट को एनालाइज करेगा और इसी के अनुसार यह किसी भी रोगी के दिमाग को पूरी तरह से एनएलआई करेगा और एनालाइज करने के बाद उसके दिमाग के एल्गोरिदम को इस्तेमाल करके उसके दिमाग का एक खाका यानी कि मैं तैयार करेगा जिस्म ऐप को सभी डॉक्टर अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर देख सकेंगे और उसी के अनुसार कार्य करेंगे ऐसे न्यूरो सर्जिकल ऑपरेशन काफी ज्यादा सुरक्षित रहेगा और दिमाग के किसी दूसरे हिस्से पर प्रभाव नहीं पड़ेगा

निष्कर्ष

दिल्ली के आईबीएस हॉस्पिटल में एक Brain mapping device को लांच किया गया है जिसका नाम (कनेक्टोमिक्स/क्विटकॉम) दिया गया है यह देश की first Brain mapping device है जिससे ब्रेन सर्जरी करने में डॉक्टरों को काफी ज्यादा मदद मिलेगी साथ ही साथ ब्रेन सर्जरी की वजह से किसी दूसरे हिस्से पर प्रभाव नहीं पड़ेगा और इस डिवाइस के द्वारा ब्रेन को एक नॉर्मल ब्रेन की तरह कार्य करने में भी मदद मिलेगी