Castor oil : कैस्टर ऑइल या अरण्डी के तेल से मिलते हैं इतने सारे हेल्थ बेनिफिट

Castor oil : आज के इस लेख में हम कैस्टर ऑइल या अरण्डी के तेल के फ़ायदेके बारे में जानेंगे Castor oil के कई सारे हेल्थ बेनिफिट मिलते हैं जो कई सारी बीमारियों को दूर करने में सहायक होते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कैस्टर आयल या अरंडी के तेल के फायदे के बारे में

Castor oil को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है अक्सर यह ग्रामीण क्षेत्रों में भारी मात्रा में पाया जाता है जो कि अपने आप उगता है और इसे ज्यादातर जगहों पर अरंडी के नाम (Castor Oil in Hindi) से जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैस्टर ऑयल यानी कि अरंडी के तेल को खाने में भी उपयोग किया जाता है और इसके अलग-अलग हेल्थ बेनिफिट्स (Castor Oil Benefits in Hindi) भी मिलते हैं

कैस्टर ऑइल  Castor Oil in Hindi

कैस्टर ऑयल का उपयोग कई जगहों पर दवाइयों के रूप में भी किया जाता है Castor oil को निकालने के लिए अरंडी के बीज के अंदर वाले हिस्से का उपयोग किया जाता है जिसके द्वारा अरंडी का तेल निकाला जाता है और इसे खाने के साथ-साथ अन्य चीजों में भी उपयोग किया जाता है या विभिन्न प्रकार के कॉस्मेटिक साबुन मालिश का तेल आदि में उपयोग किया जाता है 

कैस्टर ऑइल हल्के पीले रंग का तरल पदार्थ होता है जिसका स्वाद और खुशबू काफी ज्यादा मनमोहक होती है इसके अंदर एंटी बैक्टीरियल एंटी वायरल और एंटी फंगल जैसे महत्वपूर्ण गुण मौजूद होते हैं या और ज्वलनशील और दर्द से राहत देने वाला तेल होता है इसी के साथ यह इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने और लिंफेटिक सिस्टम को उत्तेजित करने में मदद करता है हाइड्रेंट के रूप में भी यह कार्य करने में सहायक होता है

aloso read: Health Tips For Digestion: पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए अपनाएं ये जबरदस्त उपाय

कैस्टर ऑयल के फायदे (Castor Oil Benefits in Hindi)

मुहांसों के लिए – ऐसा माना जाता है कि Castor oil में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होने के कारण यह बैक्टीरिया के विकास को रोकने में सहायक होता है जिसकी वजह से मुंहासे कम करने में सहायता मिलती है और नए मुहांसों को उत्पन्न होने से रोकने में भी कैस्टर ऑयल मदद करता है 

झड़ते हुए बालों को रोकने के लिए – Castor oil का उपयोग करने से हेयर फॉल को रोकने में मदद मिलती है साथ ही साथ यदि किसी व्यक्ति के बाल अधिक झड़ चुके हैं और वह बालों को फिर से सामान्य अवस्था में लाना चाहता है यानी कि हेयर रेग्रोथ के लिए भी कैसर ऑयल फायदेमंद होता है 

डैंड्रफ को खत्म करने के लिए – अक्सर लोगों को बालों में डैंड्रफ की समस्या होती है जिसे खत्म करने के लिए लोग तरह-तरह के शैंपू और आयल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यदि आप Castor oil ऑयल का उपयोग करते हैं तो यह डैंड्रफ की समस्या को खत्म करने में भी सहायता करता है

खुजली और जलन के लिए – Castor oil के अंदर एक ऐसा एसिड पाया जाता है जिसके अंदर और ज्वलनशील गुण होता है जिसके कारण यदि किसी व्यक्ति को खुजली और जलन की समस्या है तू कस्टमर में मौजूद एंटीमाइक्रोबॉयल गुण त्वचा से हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करके खुजली और जलन को शांत करने में भी सहायता करता है 

कैस्टर ऑयल के फायदे Castor oil health benefit

  • Castor oil माइग्रेन की समस्या को खत्म करने में सहायता करता है
  • त्वचा के अंदर सूजन को कम करने में भी सहायक होता है
  • वायरस और बैक्टीरिया के प्रसार को रोकने में सहायता करता है
  • जिन व्यक्तियों का ब्लड सरकुलेशन कम होता है उनके लिए यह अत्यधिक फायदेमंद होता है क्योंकि यह ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाने के लिए लाभदायक माना जाता है
  • कब्ज के लिए भी  कैस्टर आयल लाभदायक होता है
  • यदि किसी व्यक्ति को जॉइंट पेन की समस्या है और घटिया जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो वह व्यक्ति भी Castor oil का उपयोग करके इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं