Chrome alert : सुरक्षित रखना चाहते हैं अपने डेटा तो यह सेटिंग ऑन कर ले

अगर आप भी google chrome browser का इस्तेमाल करते हैं और अपने personal detail को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह सेटिंग को आप को जरूर चालू करना चाहिए

Chrome news – जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे एंड्राइड फोन उपयोगकर्ता या फिर कंप्यूटर उपयोगकर्ता अपने इंटरनेट को एक्सेस करने के लिए ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं हालांकि अन्य सभी ब्राउज़र की तुलना में गूगल क्रोम ब्राउजर सबसे ज्यादा सुरक्षित और तेज होता है ऐसे में हैकर्स की नजर भी chrome browser के ऊपर बनी हुई है और मौका मिलते ही वह आपके पर्सनल डाटा को चोरी कर सकते हैं और आपको कंगाल बना सकते हैं कई सारे लोगों को तो यह भी नहीं पता चलता है कि उनका डाटा किसी और के पास स्टोर हो रहा है इसलिए गूगल क्रोम ब्राउजर की तरफ से पेश किया जाने वाला chrome safe browsing feature का उपयोग जरूर करना चाहिए

Chrome safe browsing क्या है

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि गूगल क्रोम ब्राउजर सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है लेकिन आप जो भी चीजें सर्च करते हैं सर्च करने के बाद उसकी हिस्ट्री आपके ब्राउज़र में सेव रहती है और जो लोग आपके क्रोम ब्राउजर पर नजर रखते हैं वह आपके डाटा को चोरी करके इसका गलत उपयोग कर लेते हैं ऐसे में अगर आपको अपने डेटा को सुरक्षित रखना है तो आपको एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर की जरूरत पड़ती है

आपके पर्सनल डाटा में कई प्रकार की जानकारियां शामिल हो सकती हैं जैसे कि आधार कार्ड की डिटेल, पैन कार्ड की डिटेल, आपके ईमेल आईडी का पासवर्ड या फिर आपके द्वारा किसी वेबसाइट पर लॉगइन किया गया आईडी पासवर्ड इसी तरह की और भी कई सारी डिटेल्स होती हैं जो आपके ब्राउजर हिस्ट्री में सेव हो जाती हैं ऐसे में अगर आपके गूगल क्रोम ब्राउजर को किसी के द्वारा access कर लिया जाता है तो कोई भी आपकी इन डिटेल्स का गलत फायदा उठा सकता है

इसे भी पढें : अब गूगल मैप से भी कमाई कर सकते हैं जानिए क्या है तरीका

Chrome safe browsing – हालांकि अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर का उपयोग करते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी ख़बर हो सकती है क्योंकि गूगल क्रोम ब्राउजर की तरफ से प्रदान किया जाने वाला यह सिक्योरिटी फीचर काफी ज्यादा तगड़ा है जो आपके सभी डाटा को पूरी तरह सुरक्षित रखने में सक्षम है और आप इसका इस्तेमाल सिर्फ अपने क्रोम ब्राउजर की एक सेटिंग के द्वारा कर सकते हैं अगर आप की सेटिंग को ऑन कर देते हैं उसके बाद आप किसी भी साइट पर ब्राउज करते हैं आपको किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है

Google chrome browser – गूगल क्रोम ब्राउजर अपने सभी उपयोगकर्ताओं को उनकी प्राइवेसी को लेकर काफी ज्यादा सुविधाएं प्रदान करता है जिससे कि यूजर को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल क्रोम ब्राउजर में safe browsing फीचर दिया गया है जिसे हम Enhanced protection के नाम से जानते हैं लेकिन गूगल क्रोम के द्वारा प्रदान किए गए इस फीचर के बारे में सभी लोग नहीं जानते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत कम लोग ही करते हैं

हमें इन्स्टाग्राम पर फालो करें

Enhanced protection google chromeसेफ ब्राउज़िंग मोड चालू करने के बाद क्रोम ब्राउज़र आपके द्वारा विजिट की गई सभी वेबसाइट को अच्छी तरह से जांच करता है और यह निश्चित करता है कि उन वेबसाइटों के द्वारा आपकी किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड किसी भी प्रकार से लीक ना होने पाए अगर उसे किसी ऐसे url का पता चलता है जिसमें आपकी किसी भी जानकारी को लीक होने का खतरा है तो वह आपके पास नोटिफिकेशन भी भेजता है जिससे आप समय से पहले अलर्ट हो सकें

हालांकि गूगल क्रोम के अनुसार अगर आप उन्नत सुरक्षित ब्राउज़िंग फीचर का उपयोग करते हैं तो आपको अन्य मोड की अपेक्षा में 35% ज्यादा सुरक्षा मिलती है जिससे आपका डाटा लीक होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है गूगल क्रोम के द्वारा दिए जाने वाले इस फीचर का उपयोग आप अपने android phone और computer या leptop में काफी आसानी से कर सकते हैं

How do I turn on enhanced protection

अगर आप advance safe browsing feature को ऑन करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा

  • क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको 3dot पर क्लिक करना होगा 3 dot पर क्लिक करने के बाद आपको setting पर क्लिक करना होगा
  • Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने privacy and security का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा
  • privacy and security के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने safe browsing का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • Safe browsing के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Enhanced protection, Standard Protection, No Protection (not recommend)
  • आपको यहां पर Enhanced protection पर क्लिक करना होगा जिसके बाद यह फीचर ऑन हो जाएगा

निष्कर्ष – अगर आप गुगल क्रोम ब्राउजर का उपयोग करते हैं और आप अपने personal information को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो गूगल क्रोम ब्राउजर का यह फीचर आपको जरूर ऑन करना चाहिए