Diy Herbal Hair Mask: दुगना तेजी से बढ़ेंगे बाल और होंगे घनें अपनाएं यह तरीका

Diy Herbal Hair Mask: इस बाल बढ़ाने के घरेलू नुस्खे का उपयोग करके आप अपने बालों को तेजी से बढ़ा सकते हैं और आप अपने बालों को घना भी कर सकते हैं

Diy Herbal Hair Mask Hindi

गर्मियों के मौसम में यह समस्या अक्सर देखने को मिलती है क्योंकि जब भी हमारी स्किन की बात की जाती है तो गर्मियों के मौसम में हमारी स्किन ऑयली हो जाती है क्योंकि गर्मियों के मौसम में हमारी स्किन से आयल का प्रोडक्शन भारी मात्रा में होने लगता है इसी तरह से गर्मियों के मौसम में हमारे स्कैल्प के अंदर भी आयल का प्रोडक्शन भारी मात्रा में होता है जिसके कारण हमारी स्कैल्प भी ऑयली हो जाती है जिसके कारण बालों के टूटने और झड़ने की समस्या सामने आती है और हमारे बालों की ग्रोथ रुक जाती है

स्कैल्प ऑयली जाने के कारण बहुत सारे ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो तेल के अंदर ही ग्रोथ करते हैं इसीलिए जब हमारी स्कैल्प में तेल की मात्रा की अधिकता हो जाती है तो यह बहुत ही तेजी से ग्रोथ करने लगते हैं जिसके कारण हमारी स्क्रीन पर छोटे छोटे दाने और फोड़े फुंसियां देखने शुरू हो जाते हैं यहीं पर कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन लोगों को आयली डैंड्रफ की समस्या भी देखने को मिलती है इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुक्से बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं

पैक बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री

एलोवेरा जेल– जैसा कि हम सभी जानते हैं एलोवेरा के अंदर कई सारे ऐसे एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा और बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं आप एलोवेरा जेल किसी भी क्वालिटी का ले सकते हैं या फिर यदि आपके घर में एलोवेरा जेल का पौधा लगा हुआ है तो आप किस पौधे के द्वारा भी एलोवेरा निकाल सकते हैं लेकिन यदि आप बाजार से एलोवेरा जेल खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह किसी भरोसेमंद ब्रांड का ही होना चाहिए क्योंकि बहुत सारे ऐसे नकली एलोवेरा जेल भी मिलते हैं जो आपके बालों के लिए हानिकारक हो सकते हैं

Hibiscus powder– यह पाउडर गुड़हल के फूलों के द्वारा बनाया जाता है इसलिए आप चाहें तो इसे हिबिस्कस पाउडर या फिर गुड़हल के फूलों का पाउडर कह सकते हैं इसके अंदर हमारे बालों को बहुत ज्यादा पोषण देने की क्षमता होती है जिसके कारण हमारे बाल और भी ज्यादा स्वस्थ हो जाते हैं और जो बाल पहले से डैमेज हो चुके होते हैं उन बालों को पोषण मिलने की वजह से वह फिर से स्वस्थ अवस्था में पहुंच जाते हैं और इस तरह से आपके बाल घने और चमकदार होने के साथ-साथ बढ़ने भी लगते हैं इसके साथ ही हमारे स्क्रीन में जो डैंड्रफ होता है वह भी खत्म होने लगता है

दाना मेथी– वैसे तो दाना मेथी के कई सारे फायदे हेल्थ के लिए उपलब्ध हैं लेकिन दाना मेथी बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह सभी प्रकार के बालों की समस्या को खत्म करने के लिए सहायक होता है आप चाहें तो दाना मेथी पाउडर को बाजार से खरीद सकते हैं या फिर आप मेथी के दानों को लेकर इसका पाउडर बना सकते हैं इसका पाउडर बनाने के लिए आपको पहले इसे ग्राइंडर मशीन में डालकर अच्छी तरह से पीस लेना चाहिए उसके बाद इसे कपड़े से जान लेना चाहिए जिससे कि इसमें बड़े दाने न आ जाएं

moringa leaf powder– हिंदी भाषा में सहजन की पत्तियों का पाउडर भी बोला जाता है क्योंकि यह सहजन की पत्तियों के द्वारा बनाया जाता है आप चाहें तो इसे बाजार से खरीद सकते हैं या फिर अगर आपके आसपास सहजन का पेड़ है तो उसकी पत्तियों को तोड़कर और सुखा के इसका पाउडर बना सकते हैं पाउडर में किसी भी प्रकार का खुरदरापन ना रह जाए इसके लिए जब भी सहजन की पत्तियों को पीसकर इसका पाउडर बनाते हैं तो इसे एक बारीक कपड़े से छान लेना चाहिए

Follow us: Google News

सहजन की पत्तियों के पाउडर में 90 + न्यूट्रिएंट और 40 + एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है इसके अंदर विटामिन A, विटामिन C, आयरन, प्रोटीन, फ़ाइबर, कैल्शियम, मैग्नेसियम और पोटेशियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है वैसे तो यह कई सारी बीमारियों के लिए फायदेमंद होता है लेकिन बालों के लिए खास तौर से फायदेमंद होता है क्योंकि या डैमेज हो चुके सेल्स को पुनर्जीवित करने की क्षमता रखता है और नए सेल्स की वृद्धि करने में सहायक होता है इस तरह से हमारे स्कैल्प में जो भी समस्या होती है वह खत्म हो जाती है

बालों को लंबा करने के लिए Hair Mask बनाने का तरीका

Hair mask बनाने के लिए आपको अपने बालों की लंबाई के अनुसार एलोवेरा जेल लेना होगा यदि यहां पर आपके बालों का साइज मीडियम है तो आप 5 से 6 चम्मच यानी कि 40 ग्राम एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं इसके अंदर आपको 10 ग्राम हिबिस्कस पाउडर, 10 ग्राम मेथी दाना पाउडर और 10 ग्राम सहजन की पत्तियों का पाउडर मिलाना होगा इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद आपका Diy Herbal Hair Mask तैयार हो जाएगा

Hair Mask लगाने का तरीका

बालों को लंबा करने के लिए घर पर बनाए गए इस हेयर पैक को लगाना उतना ही आसान है जितना की मेहंदी लगाना जिस तरह से आप अपने बालों में मेहंदी लगाते हैं उसी तरह से आपको भी हेयर मास्क को लगाना है और लगाने के बाद कम से कम एक घंटा तक छोड़ देना है 1 घंटा बीत जाने के बाद भी से आप नॉर्मल पानी से धो सकते हैं जब आप अपने बालों को नार्मल पानी से धो लेते हैं तो इसी किसी माइल्ड शैंपू से वास कर सकते हैं जिससे कि आपके फेस पैक के द्वारा प्राप्त हुआ रिजल्ट बरकरार रहे

इसे भी पढ़ें: यह नुख्सा बालों को इतना काला कर देगा कि आप हेयर डाई को भूल जाएंगे