Facebook Messenger में आ गया नया अपडेट बदल गए फीचर

Facebook Messenger फेसबुक अपने नए अपडेट को लांच कर चुका है और इस अपडेट का नाम कंपनी की तरफ से Shortcuts रखा गया है

Facebook Messenger Shortcuts Update

फेसबुक कंपनी ने अपने मैसेंजर ऐप के अंदर नया अपडेट जारी किया है जिसका नाम Shortcuts बताया जा रहा है फेसबुक के द्वारा जारी किए गए इस नाइस अपडेट में यूजर को मैसेजिंग के अंदर सर्विस कमांड का ऑप्शन देखने को मिलेगा फेसबुक के द्वारा जारी किया गया यह नया अपडेट Android और Ios दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है Facebook Shortcuts फीचर का उपयोग करके Smartphone यूजर सर्विस कमांड के द्वारा टास्क को परफॉर्म कर सकते हैं फेसबुक का यह अपडेट काफी कमाल का है चली जानते हैं इसके बारे में विशेष बातें

Facebook Shortcuts : फेसबुक के इस नए फीचर का उपयोग करके कोई भी Facebook Messenger User अपने फेसबुक मैसेंजर के अंदर किसी भी ग्रुप को बिना नोटिफाई किए एक दूसरे को संदेश भेज सकते हैं और सभी ग्रुप को एक साथ नोटिफाई भी कर सकते हैं इसके साथ ही फेसबुक मैसेंजर में एक और फीचर जोड़ा गया है जिसके अंतर्गत यूजर अपने फेसबुक मैसेंजर के अंदर ASCII, GIFS Emoticons भी भेज सकते हैं फेसबुक के इस फीचर की वजह से अब मैसेंजर उपयोग करना और भी मजेदार हो जाएगा

यह फीचर कैसे काम करता है

फेसबुक के Shortcuts फीचर का उपयोग करना बहुत ही आसान है अगर कोई भी यूजर सभी ग्रुप को एक साथ नोटिफाई करना चाहता है तो इसके लिए यूजर को @everyone टाइप करना होगा इसके बाद अपना मैसेज लिखना होगा और सेंड के बटन पर क्लिक करना होगा इस तरह से फेसबुक मैसेंजर की लिस्ट में जितने भी ग्रुप होंगे उन सभी ग्रुप के पास नोटिफिकेशन चला जाएगा @everyone कमांड के द्वारा सभी ग्रुप मेंबर को नोटिफाई किया जा सकता है और सबका ध्यान एक मैसेज की तरफ आकर्षित किया जा सकता है

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

@silent : Facebook Shortcuts के इस फीचर का उपयोग करके फेसबुक मैसेंजर ग्रुप के अंदर silently मैसेज भेजा जा सकता है किसी भी ग्रुप में बिना यूजर को नोटिफाई किए मैसेज भेजने के लिए यूजर को इस कमांड का उपयोग करना होगा @silent कमांड को उपयोग करने के बाद किसी भी ग्रुप में भेजा गया मैसेज बिना नोटिफिकेशन के पहुंच जाएगा और यूज़र को पता भी नहीं चलेगा

इसे भी पढ़ें : आपका Facebook एकाउंट कौन चला रहा है ऐसे पता करें

Facebook का नया फीचर MSN Messenger में दिए गए Hidden EGG की कमांड की तरह ही काम करता है यह फीचर फेसबुक मैसेंजर पर One Word Command के द्वारा कई सारे टास्क को परफॉर्म करने के लिए बनाया गया था. Meta- स्वामित्व वाली मैसेंजर सर्विस ने बताया की जारी किया गया नया फीचर Shortcuts स्पेशल Facebook Messenger के लिए डिजाइन किया गया है

Shortcuts की फीचर उन लोगों को काफी मदद करेंगे जो लोग आपने किसी दोस्त को बिना डिस्टर्ब किए मैसेज भेजना चाहते हैं हालांकि इस तरह का फीचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर पहले से ही मौजूद है लेकिन फेसबुक के द्वारा जारी किए गए इस नए अपडेट के बाद टेलीग्राम जैसे फीचर Facebook Messenger में भी देखने को मिलेंगे जिनसे यूजर को इस फीचर का उपयोग करने के लिए Telegram का उपयोग नहीं करना पड़ेगा

निष्कर्ष

Facebook Messenger ने अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मैसेंजर पर नया फीचर जुड़ा है जिसका नाम है Shortcuts. इस फीचर का उपयोग करके यूजर सभी ग्रुप को एक साथ नोटिफाई कर सकते हैं साथ ही साथ अगर यूजर साइलेंटली किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं तो वह भी इस फीचर के द्वारा कर सकते हैं फेसबुक के द्वारा जारी किया गया यह एप्लीकेशन Android और Ios दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है और यूजर इसका उपयोग किसी भी प्लेटफार्म पर कर सकते हैं