Fermented Rice Water For Hair: चावल के पानी से बनाएं बालों को और भी ज्यादा खूबसूरत

Rice Water For Hair: fermented Rice Water का उपयोग करके आप अपने बालों को और भी ज्यादा हेल्दी और खूबसूरत बना सकते हैं

benefits of fermented rice Water

यदि दुनिया की सबसे खूबसूरत बालों की बात की जाए तो दुनिया में सबसे खूबसूरत बाल कोरियन महिलाओं के होते हैं क्योंकि वहां की महिलाओं के बाल सबसे ज्यादा लंबे सबसे ज्यादा खूबसूरत और सबसे ज्यादा चमकदार होते हैं और जब भी दुनिया में बालों का उदाहरण दिया जाता है तो वह यहां की महिलाओं के बालों का उदाहरण सबसे ज्यादा दिया जाता है क्योंकि वहां की महिलाएं अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए ज्यादातर fermented Rice Water का उपयोग करती हैं

fermented Rice: (किण्वित चावल का पानी) इसके अंदर फोलिक एसिड सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है इसके अंदर अमीनो एसिड भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है साथ ही साथ इसके अंदर कई सारे एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं यदि आप यहां पर इस बात को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं कि बाहर एक निर्जीव एलिमेंट होता है जिसे काटने पर दर्द भी नहीं होता है तो ऐसे में क्या इतनी इफेक्टिव चीज लगाने पर कोई असर होगा? तो इसका जवाब है बिल्कुल होगा क्योंकि ऐसा आपको लगता है कि बाल निर्जीव है

यदि बालों के structure की बात की जाए तो यह तीन लेयर में बना होता है Cuticle, Cortex और Medulla. Cuticle Layer– बालों का यह लेयर पूरी तरह से निर्जीव होता है जो बिल्कुल ऊपरी सतह पर होता है यदि इसके दूसरे लिए यानी Cortex Layer की बात की जाए तो यह हमारे बालों के कलर, बालों की मजबूती, बालों के पुनर्विकास, और बालों के लचीलापन के लिए जिम्मेदार होता है और यही वह जगह होती है जहां पर अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट कार्य करते हैं

किण्वित चावल का पानी– जब भी आप इसका उपयोग अपने बालों के लिए करते हैं तो यह बहुत ही जरूरी है कि चावल का पानी किण्वित (fermented) होना चाहिए, क्योंकि जब चावल का पानी पूरी तरह से fermented होगा तभी जाकर यह Cortex को खोलने में सक्षम होगा जिसके कारण फर्मेंटेड राइस वॉटर में मौजूद पोषक तत्व पूरी तरह से आपके बालों को मिलेंगे

Follow Us: Google News

जब आप चावल के पानी को फर्मेंटेड करते हैं तो इसमें एक प्रकार का बैक्टीरिया से उत्पन्न होता है जिसे पिटोरा नाम से जाना जाता है यही बैक्टीरिया आपके बालों की Cuticle को खोलने में मदद करता है जिससे कि चावल के पानी में मौजूद सभी पोषक तत्व बालों को पूर्ण रूप से मिल जाते हैं

Fermented Rice Water banane ka tarika

  • फर्मेंटेड राइस वॉटर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक गिलास चावल लेना होगा और इसे साफ पानी से धुलना होगा
  • इसके बाद उसे पानी में भिगोकर 1 घंटे के लिए छोड़ना होगा
  • 1 घंटे के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ना होगा जिससे कि चावल के ऊपर की सफेदी पानी के साथ मिल जाए
  • इस क्रिया को कम से कम 5 से 7 मिनट तक करना होगा इसके बाद इस पानी को एक पतीले में लेना होगा
  • इसके बाद इसमें दो संतरे का छिलका मिलाना होगा यदि आपके पास संतरे का छिलका उपलब्ध नहीं है तो आप नींबू की दो तीन फाकीयों का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इसके बाद इसे 10 से 15 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाना होगा और पक जाने के बाद इसे कम से कम 10 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए रख दें
  • जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे 1000 में रखकर किसी ऐसी जगह पर रखें जहां पर ज्यादा या बहुत कम रोशनी ना हो
  • इसे दो-तीन दिन के लिए छोड़ना होगा जिसके बाद आपका फॉमेंटेड राइस वाटर बनकर तैयार हो जाएगा

फर्मेंटेड राइस वॉटर को लगाने के लिए आप किसी टब का इस्तेमाल कर सकते हैं इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है चावल के पानी से आपको अपने बालों को अच्छी तरह से भिगोना होगा जब मैं अच्छी तरह से भीग जाए तो अपने बालों को बांध कर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें और 20 मिनट के बाद बालों को साफ पानी से धूल लें.

wishcare fermented Rice Water shampoo

हालांकि फर्मेंटेड राइस वॉटर को बनाने की प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल होती है क्योंकि इसको बनाने का जो प्रोसेस होता है वह बहुत ही लंबा होता है आप चाहे तो ऐसा प्रोडक्ट मौजूद है जिसका उपयोग करके आप fermented Rice Water में पाए जाने वाले सभी गुणों को बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं online E-commerce वेबसाइट के द्वारा आप घर बैठे wishcare fermented Rice Water shampoo मंगवा सकते हैं क्योंकि इसमें वह सभी गुण मौजूद हैं जो किण्वित चावल के पानी में मौजूद होता है

इसे भी पढ़ें: Diy Herbal Hair Mask: दुगना तेजी से बढ़ेंगे बाल और होंगे घनें अपनाएं यह तरीका