Google लाने वाला है नया फीचर बिना Sim Card के चला सकते हैं Internet, Call और Sms

Google New feature : Google लाने वाला है नया फीचर गूगल एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है कि अब आपको अपने Smartphone में सिम कार्ड लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी

Google लाने वाला है नया फीचर

गूगल एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो android 13 में बहुत ही जल्द यूज़र को देखने को मिल सकता है इस फीचर के साथ एक ऐसी सुविधा जोड़ी जा रही है जिसके द्वारा अब स्मार्ट फोन में सिम कार्ड लगाने की आवश्यकता ही नहीं होगी और user बिना सिम कार्ड के इंटरनेट कॉल और यह एसेमेस जैसे फीचर का उपयोग कर पाएंगे

आज के समय में स्मार्टफोन इंडस्ट्रीज में ज्यादा से ज्यादा फीचर देने की होड़ लगी हुई है और सभी स्मार्टफोन कंपनी अपने स्मार्टफोन को और भी ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश में लगी हुई है स्मार्ट फोन में सिम कार्ड एक बहुत ही जरूरी हिस्सा होता है और यह स्मार्टफोन का सारा कंट्रोल सिम कार्ड के ऊपर ही निर्भर होता है क्योंकि सिम कार्ड के बिना कॉल इंटरनेट या s.m.s. जैसी सुविधाओं का उपयोग नहीं किया जा सकता है

इसे भी पढ़ें : Chrome alert : सुरक्षित रखना चाहते हैं अपने डेटा तो यह सेटिंग ऑन कर ले

इसी को मद्देनजर रखते हुए सिम कार्ड में कई प्रकार के बदलाव हुए जैसे कि पहले पूरा सिम कार्ड इसके बाद mini sim card फिर माइक्रो सिम कार्ड और किस के बाद नैनो सिम कार्ड का चलन शुरू हो गया लेकिन इसके बावजूद भी जब स्मार्ट फोन में सिम की स्पेस की समस्या होने लगी तो यह सिम कार्ड का चलन भी धीरे-धीरे शुरू होने लगा और आज के समय में की सिम कार्ड भी प्रचलन में आ रहा है जिससे कि सिम कार्ड में खपत होने वाली स्पेस को बचाया जा सके और डबल सिम भी चलता रहे

जल्द ही आने वाला है गूगल का नया फीचर

क्या आपने कभी सोचा है की अगर आपको स्मार्ट फोन में सिम लगाने की आवश्यकता ही ना पड़े तो कितना अच्छा होगा क्योंकि यह सिर्फ सोच नहीं हकीकत में ऐसा होने वाला है गूगल एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसकी वजह से आप को स्मार्ट फोन में सिम लगाने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी गूगल का यह नया फीचर android 13 पर देखने को मिल सकता है

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

मिली जानकारी के अनुसार यह खबर आ रही है कि गूगल इस फीचर को Android 13 में जोड़ने वाला है जिसके बाद यूजर को स्मार्ट फोन में सिम कार्ड लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और इसके इस के स्पेस को भी बचाया जा सकेगा Android 13 के इस नए फीचर का नाम Multiple Enable Profile (MEP) रखा गया है उपयोगकर्ताओं को यह फीचर बहुत ही जल्द ही देखने को मिल सकता है

कैसे काम करेगा Multiple Enable Profile (MEP)?

मिली जानकारी के अनुसार फोन में स्पेस की समस्या को खत्म करने के लिए गूगल ने यह नया रास्ता निकाला है जिसके अनुसार Android 13 Version में Multiple Enable Profile (MEP) जोड़ा जाएगा गूगल का यह फीचर e-sim पर आधारित एक ऐसी श्रृंखला है जिसमें एक ही e-sim के द्वारा दो अलग-अलग कंपनियों के ऑपरेटर को उपयोग किया जा सकता है जिससे कि आने वाले समय में इस स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर कंपनियों को सिम कार्ड की स्लाट देने की जरूरत नहीं होगी

रिपोर्ट के अनुसार गूगल इस नए फीचर पर सन 2020 से काम कर रहा है और बहुत ही जल्द एंड्रॉयड 13 के नए वर्जन में इस फीचर को जोड़ने की तैयारी कर रहा है Google के द्वारा इस नए फीचर को जोड़े जाने के बाद स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलेगा और इसके स्पेस को बचाया जा सकेगा

eSIM Switching Feature

esim एक ऐसी प्रणाली है जिसमें यूजर को अपने स्मार्टफोन में सिम कार्ड लगाने की आवश्यकता नहीं होती है और यह ऑपरेटर के द्वारा ही एक एप्लीकेशन की सहायता से इंस्टॉल किया जाता है लेकिन इस इनके एक प्रोफाइल में एक ही सिम का उपयोग किया जाता है गूगल के द्वारा जोड़े जाने वाली इस नए फीचर के बाद यूजर अपनी एक स्मार्टफोन में एक ही esim प्रोफाइल के द्वारा दो सिम का उपयोग भी कर सकेंगे हालांकि इसके लिए उन्हें अपने सिम कार्ड को स्विच करना होगा क्योंकि इस eSIM के जरिए एक स्मार्टफोन में एक ही सिम कार्ड चलाया जा सकता है