google adsense kya hai? Google Adsense से पैसे कैसे कमाए 2023

google adsense का उपयोग करके मौजूदा समय में कई सारे blogger या youtuber कमाई कर रहे हैं ज्यादातर लोगों को गूगल ऐडसेंस के बारे में जानकारी नहीं है या फिर google adsense approval नहीं ले पाते हैं आज के इसलिए हम आपकी सभी समस्याओं के बारे में बात करेंगे और यह जानेंगे की google adsense kya hai? गूगल ऐडसेंस के द्वारा कैसे कमाई की जाती है और Google Adsense से पैसे कैसे कमाए? तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं गूगल ऐडसेंस क्या है?

google adsense kya hai

google adsense एक AD Netwark जो सभी bloggers और youtubers को कमाई करने का मौका प्रदान करता है जो लोग youtube पर वीडियो बनाते हैं वह लोग अपने वीडियो की बीच में AD लगाकर ऐड के द्वारा कमाई करते हैं दरअसल होता यह है कि कई सारी ऐसी कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए Googloe को पैसे देती हैं और गूगल उन ऐड को कि blog website या youtubers के चैनल पर AD दिखा कर उनका प्रमोशन करता है और इन ADS को दिखाने के लिए Bloggers या youtubers को पैसे मिलते हैं

इसे भी पढ़ें:- How to make money online in hindi 2022

google adsense earning

google adsense के द्वारा blog या youtube का उपयोग करके कमाई करने के लिए आपके पास उपलब्ध blog website या youtube channel पर fresh और Unique Content होना अनिवार्य है यदि आप फ्रेश कंटेंट नहीं प्रदान करते हैं तो आप google adsense का उपयोग करके कमाई नहीं कर सकते हैं और आपको adsense approval प्राप्त करने में भी काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है

google adsense se paise kaise kamaye

मौजूदा समय में Google के कई सारे Products मौजूद है इन्हीं सभी प्रोडक्ट में google adsense भी शामिल है गूगल ऐडसेंस के जरिए आप अपने वेबसाइट पर अलग-अलग ऐड लगाकर कमाई कर सकते हैं google adsense Ad के द्वारा वेबसाइट की कमाई का 70% गूगल के द्वारा Website Owners को प्रदान किया जाता है और 30% हिस्सा Google स्वयं अपने पास रखता है गूगल ऐडसेंस के द्वारा कमाई करने के 2 तरीके हैं यहां पर आप की कमाई तभी होती है जब आपके Adsense Ads पर Impression आता है और साथ ही साथ उस AD पर Clicks आते हैं

जब भी आपके adsense Acount में $100 कंप्लीट हो जाता है तो $100 कंप्लीट होने के बाद आप बहुत ही आसानी से उसे अपने Bank Acount Transfer कर सकते हैं लेकिन इसके लिए अनिवार्य है कि जब भी आप अपना New Blog शुरू करते हैं तो सबसे पहले आपको अपने Blogger या WordPress की वेबसाइट पर नया Content अपलोड करना होगा और जब आप के वेबसाइट पर Traffic आना शुरू हो जाएगा तो आपको adsense Acount बनाकर google adsense Approval लेना होगा

google adsence approval

google adsense Approval लेने के बाद आपको सबसे पहले अपना identity Verification करना अनिवार्य होता है और इसके बाद google adsense Address Verification करना भी अनिवार्य होता है जब आप इन सभी process को पूरा कर लेते हैं तो आपका adsense Acount पूरी तरह से Activate हो जाता है और आप Adsense के द्वारा आसानी से (google adsense earning) कमाई कर सकते हैं

Adsense Youtube

Adsense Youtube के लिए भी कमाई करने का मौका देता है यदि आपके पास अपना Youtube Channel है और आप Youtube Channel पर कार्य करते हैं तो आप adsense का उपयोग करके ऐडसेंस के जरिए कमाई कर सकते हैं यदि आपके पास यूट्यूब पर अकाउंट मौजूद नहीं है तो आपको सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल बनाना होगा जिस पर आप अपनी पसंदीदा कैटेगरी के अनुसार वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं और जब यहां पर 4000 घंटे का Watch Time और 1000 Subscribers हो जाते हैं तो adsense Approval ले सकते हैं और युटुब के द्वारा कमाई कर सकते हैं

Google Adsense Approval वेबसाइट और ब्लॉग दोनों पर प्राप्त किया जा सकता है यदि एक बार आप Adsense Approval ले लेते हैं और इस पर आपकी कमाई शुरू हो जाती है तो Google Adsense जो कि एक AD Network है और आपको आपकी वेबसाइट या युटुब चैनल पर कमाई करने के लिए AD प्रदान करता है जिसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कैसे लें?

  • ऐडसेंस अप्रूवल प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर एक ऐसी थीम का चुनाव करें जोकि मोबाइल रेस्पॉन्सिव थीम हो और लाइटवेट हो
  • होम पेज पर नेवीगेशन सही तरीके से कस्टमाइज करें किसी भी प्रकार से कोई भी पेज छुपा नहीं होना चाहिए
  • सभी आवश्यक पेज जैसे कि Contact Us, About Us, Privacy Policy, Term & Condition, Disclaimer आदि उपलब्ध होनी चाहिए
  • हमेशा यूनिक और फ्रेश कंटेंट अपलोड करने का प्रयत्न करें
  • हमेशा ऐसा कंटेंट लिखने का प्रयत्न करें जो Google Content Policy को मानते हो
  • XML Sitemap को Search Console में सबमिट करें
  • अपने वेबसाइट को गूगल एनालिटिक्स और गूगल सर्च कंसोल के द्वारा कनेक्ट करें
  • गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए अपनी साइट को गूगल ऐडसेंस में कनेक्ट करें
  • गूगल ऐडसेंस के द्वारा auto ads कोड प्राप्त करें और इसे अपनी साइड के header.php के अंदर head&head के बीच में पेस्ट करें