यदि आप Google का उपयोग करते हैं और personal data को लेकर चिंतित रहते हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब गूगल आपका डाटा नहीं चुरा सकेगा
आज के समय में इंटरनेट का उपयोग कौन नहीं करता है लेकिन जब आप ऑनलाइन होते हैं या फिर कुछ सर्च करते हैं तो ऐसे में आप अपना personal data भी शेयर कर देते हैं चाहे आप गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं या फिर आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं इसी दौरान आपका कंप्यूटर या मोबाइल आपका पर्सनल डाटा गूगल के साथ शेयर कर देता है और आपको पता भी नहीं चलता है
जिसकी वजह से कई सारे यूजर परेशान रहते हैं और वह अपने personal data की सेफ्टी के लिए कई सारे प्रयत्न करते हैं लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक ऐसा ऐप आ चुका है जिसके द्वारा आपका personal data Google नहीं चुरा सकेगा
एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आई है कि गूगल एप्पल, ट्विटर और फेसबुक के मुकाबले सबसे ज्यादा personal data इकट्ठा कर लेता है यदि आपको ब्राउज़िंग करते वक्त हर समय इस बात की चिंता लगी रहती है कि गूगल आपका कितना डाटा ट्रैक कर चुका है या फिर कितना डाटा ट्रैक कर रहा है तो अब आप यह चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि अब आपकी इस समस्या का समाधान मिल चुका है
Google अब नहीं चुरा पाएगा आपका personal data जारी हुआ यह ऐप
हाल ही में एक ऐसे ऐप को Develop किया गया है जो आपके personal data को चोरी होने से बचा सकता है बता दें कि इस ऐप को डेवलप करने वाले डेवलपर का नाम Burt Hubert है यदि आप इस ऐप का उपयोग करते हैं तो जब भी आपके पीसी से कोई भी डाटा गूगल पर भेजा जाएगा उसी वक्त या आपको अलर्ट करेगा जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि गूगल आपका data track कर रहा है और आप इसे रोक सकेंगे यह ऐप डाटा भेजने की प्रोसेस को समझने में भी आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है
आपने PowerDNS का नाम तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं पावर डीएनए को बनाने वाले व्यक्ति का नाम क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पावरडीएनएस को भी बर्ट ह्यूबर्ट के द्वारा ही बनाया गया था और इन्होंने ही Googerteller app को भी डिवेलप किया है जो आपके personal data को Google के द्वारा चोरी होने से बचा सकता है
read also: Loan app:मोबाइल पर इन लोन एप को कभी ना करें डाउनलोड नहीं तो खाता हो जाएगा खाली
इस तरह से काम करेगा यह ऐप
यहां पर आपको विस्तृत रूप से यह समझना जरूरी है कि यह ऐप किस तरह से काम करता है और वह कौन सी तकनीकी है जिसका उपयोग करके या आपके डाटा को चोरी होने से बचाता है 9to5Google द्वारा के द्वारा रिपोर्ट किया गया है बर्ट ह्यूबर्ट द्वारा बनाया गया यह ऐप Googerteller IP address की लिस्ट का उपयोग करता है और आपके personal data को चोरी होने से बचाता है
यह इस लिस्ट का उपयोग करके यह पता करता है कि आपका कंप्यूटर कौन से ip-address से जुड़ा हुआ है जैसे ही Googerteller एप को यह पता चलता है तो यह आपको सूचना देने के लिए बीप करना चालू कर देता है जिसके द्वारा आप समय रहते सचेत हो जाते हैं और यह समझ जाते हैं कि आपका डाटा गूगल के साथ शेयर हो रहा है
गूगर्टेलर कौन कौन सी डिवाइस के साथ कार्य करता है?
अब जब आप पर्सनल डाटा को चोरी होने से बचाने वाले इस ऐप के बारे में जान चुके हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि क्या गूगर्टेलर सभी Device के साथ कार्य करता है जो कि एक सामान्य प्रश्न है और सभी के मन में उठ रहा होगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें
यह एप्लीकेशन अभी तक सभी डिवाइसों के लिए डिजाइन नहीं किया गया है इस ऐप का उपयोग सिर्फ Lunix आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि- Debian, Ubuntu, Arch, Fedora और अन्य प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कार्य करता है हालांकि इस ऐप को उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है आप इसे मुफ्त में भी प्राप्त कर सकते हैं
इस ऐप को डिवेलप करने वाले ह्यूबर्ट का यह कहना है कि वह यकीन से इस बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कह सकते हैं कि गूगल आपके डिवाइस से इकट्ठा किए गए personal data को क्या करता है लेकिन इन कंपनियों के एक्सेस को नियंत्रित करने की जरूरत है
हालांकि गूगल विभिन्न प्रकार की सर्विस प्रदान करता है और अपने यूजर एक्सपीरियंस को ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयत्न करने में हमेशा लगा रहता है और हो सकता है कि वह इन सभी personal data का उपयोग यूजर एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा इंप्रूव करने में करता है यदि आप गूगल के प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं तो इसके अन्य प्रोडक्ट के बारे में जानते ही होंगे जैसे कि ऐड और गूगल एनालिटिक्स के साथ-साथ और भी कई सारे प्रोडक्ट है जो यूजर के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी होते हैं