DIY Natural Herbal Bleach |Skin Ko Gora Kaise Kare

DIY Natural Herbal Bleach: आज हम एक ऐसे ब्लीच को के बारे में जानेंगे जिसे आप अपने घर में तैयार कर सकते हैं और इससे कई सारे फायदे ले सकते हैं

Skin Ko Gora Kaise Kare– बरसात के मौसम में अक्सर हमारी स्किन पर चिपचिपाहट दिखाई देने लगती है और इस चिपचिपाहट की वजह से हमारी स्किन डल दिखाई देने लगती है और इस चिपचिपाहट को खत्म करने के लिए हम अपनी स्किन को कुछ ज्यादा ही केयर करते हैं इसी केयर ने इसके चलते हम कई सारे DIY का उपयोग करते हैं कई सारे कॉस्मेटिक्स का भी उपयोग करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी बेहतर लाभ नहीं मिलता है जिसका मुख्य कारण यह है कि बरसात के मौसम में अक्सर एनएरोबिक बैक्टीरिया जन्म लेता है और जब यह क्रीम उसे कंट्रोल करने में सक्षम नहीं होती है तो इसका कोई असर दिखाई नहीं देता है

आप अपनी स्किन के चिपचिपाहट को दूर करने के लिए या अपने स्किन की डलनेस को दूर करने के लिए किसी भी प्रकार का स्किन लाइटिंग स्किन व्हाइटनिंग या फिर किसी भी प्रकार की ऐसी क्रीम का उपयोग करें लेकिन इसका कोई भी फायदा नहीं होने वाला है जब तक कि वह आपकी स्किन में बरसात के मौसम में जन्म लेने वाले एनएरोबिक बैक्टीरिया को कंट्रोल करने में सक्षम नहीं होता है इसके लिए हम अपने घर में उपयोग होने वाली इन 4 चीजों का उपयोग करके एक ऐसी DIY Natural Herbal Bleach बनाएंगे जो इन सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देगी

Follow US: Google News

जब भी स्किन केयर में ब्लीच की बात आती है तो अक्सर हम इस बात को सोच कर डर जाते हैं कि जो मार्केट में उपलब्ध bleach मिलती है उस ब्लीच के अंदर कई प्रकार के केमिकल मौजूद होते हैं जैसे कि इसके अंदर अमोनिया और hydrogen peroxide जिसकी वजह से ही यह सभी ब्लीच आपके चेहरे में वह इफेक्ट दे पाती हैं जिसे आप देखना चाहते हैं लेकिन इसके साथ ही इसके साइड इफेक्ट भी होते हैं लेकिन हम ऐसी नेचुरल चीजों का उपयोग करके यह DIY Natural Herbal Bleach बनाएंगे जिसकी वजह से किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट ना हो

DIY Natural Herbal Bleach Making ingredient

  • आलू– आलू के अंदर नेचुरल स्किन लाइटिंग स्टार्च पाया जाता है जो हमारे स्किन को लाइटनिंग ब्राइटनिंग और ग्लोइंग इफेक्ट देने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है इसीलिए आपको यहां पर नेचुरल हर्बल बेस बनाने के लिए कम से कम 3 चम्मच आलू का रस लेना होगा, आलू का रस बनाने के लिए आप एक मध्यम आकार के आलू को लेकर उसे कद्दूकस करके और निचोड़ कर इसका रस प्राप्त कर सकते हैं
  • टमाटर का रस– टमाटर के रस के अंदर प्राकृतिक रूप से लाइकोपीन पाया जाता है जो बिल्कुल उसी तरह की इफेक्ट को देने के लिए सफिशिएंट होता है जैसे कि अमोनिया और हाइड्रोजन पराक्साइड लेकिन इसकी किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं क्योंकि यह कुदरती होता है और इसे आप बिना किसी परेशानी के उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको दो चम्मच टमाटर का रस लेना होगा जैसे ही आप इसे आलू के रस के साथ मिलाएंगे वैसे ही इसमें से कुछ झाग निकलने शुरू हो जाएंगे लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है क्योंकि यह नॉर्मल है
  • चावल का आटा– इसके अंदर हमारे स्क्रीन को लाइटनिंग और व्हाइटनिंग देने के साथ-साथ टाइटनिंग इफेक्ट के गुण भी पाए जाते हैं जिसकी वजह से हमारी की स्किन व्हाइट होने और स्किन में चमक आने के साथ-साथ टाइट भी होने लगती है जिससे कि जो हमारे चेहरे पर बुढ़ापे के लक्षण दिखाई देने लगते हैं उसे भी छुपाने में मदद मिलती है तो यहां पर आप आधा चम्मच चावल का आटा ले सकते हैं
  • बेसन या मुल्तानी मिट्टी– यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आप यहां पर मुल्तानी मिट्टी मिला सकते हैं यदि आपकी स्किन ड्राई है तो आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं आप दोनों में से किसी एक का चुनाव अपनी skin के अनुसार कर सकते हैं यदि आपकी स्किन दोनों कंबीनेशन में है तो आप आधा आधा चम्मच दोनों को मिला सकते हैं अन्यथा आप एक एक चम्मच दोनों में से किसी एक को मिला सकते हैं

DIY Natural Herbal Bleach बनाने का तरीका

ऊपर दी गई सभी चीजों को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और मिक्स करने के बाद कम से कम 5 मिनट तक छोड़ दें जिससे कि इसमें मौजूद सभी तत्व आपस में पूरी तरह से मिल जाएं

इस्तेमाल करने का सही तरीका– जब भी आप इस bleach को लगाना चाहते हैं तो लगाने से पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश की मदद से अच्छी तरह से धूल लें और धुलने के बाद इसे अच्छी तरह किसी फेस पैक की तरह से लगा लें और कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें इसे उतारने के लिए अपने हाथों को हल्का सा भिगोकर धीरे-धीरे मसाज करें और मसाज करते हुए इसे पूरी तरह से उतार दें और इसे सादे पानी से धुल लें|

इसे भी पढ़ें: Chemical Free Hair conditioner: आलू से बनाएं नेचुरल हेयर कंडीशनर