How To Get Fair Skin | How To Make Fairness Drink | Ageless Skin 2023

How To Get Fair Skin: वैसे तो स्किन केयर के लिए कई सारे फॉर्मूला उपलब्ध है लेकिन आप इस Fairness Drink का उपयोग करके कई सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं

Skin Care– जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता है वैसे ही मौसम के अंदर himmudity बढ़ जाती है और हमारी स्क्रीन पर चिपचिपाहट महसूस होने लगती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बरसात की वजह से जब मौसम में आद्रता आ जाती है जिसकी वजह से हवा के अंदर ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है और जब हवा में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है तो हमारी स्किन के अंदर darkness, dark या dullness दिखाई देने लगती है हमारी स्किन का कलर भी बदलने लगता है कई बार नमीं इतनी ज्यादा बढ़ जाती है की स्किन पर दाने निकलने लगते हैं और घमौरिया भी होने लगता है

हालांकि हम बाहर से अपनी स्किन की सुरक्षा करने के लिए कई सारे तरीके अपनाते हैं कई सारी क्रीम का उपयोग करते हैं और कई सारे नेचुरल तरीके को भी आजमाते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे Fairness Drink के बारे में बात करने जा रहे हैं

जिसे यदि आप रात को रोजाना सोने से पहले सेवन करते हैं तो यह आपकी स्किन को अंदर से हेल्दी बनाने में काफी ज्यादा मदद करेगा और साथ ही साथ यह आपके शरीर में Collagen के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करेगा, जैसे ही आपके शरीर के अंदर Collagen की मात्रा बढ़नी शुरू हो जाएगी वैसे ही आप की स्किन में जो दाग धब्बे और पिंपल्स दिखाई दे रहे थे वह धीरे-धीरे खत्म होने शुरू हो जाएंगे

Follow Us: Google News

How To Make Fairness Drink | how to get fair skin

जैसा कि हम सभी जानते हैं बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और यह दिन स्पेशल बरसात के मौसम में उपयोग करने के लिए उत्तम है इसे आप पूरे बरसात के मौसम में उपयोग कर सकते हैं चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन सी सामग्री है जिनका उपयोग करके आप यह DIY Drink बना सकते हैं

Fairness Drink बनाने के लिए सामग्री

  • एक व्यक्ति का ड्रिंक बनाने के लिए 1.5 गिलास पानी की आवश्यकता होगी यदि आपकी एक से अधिक व्यक्ति के लिए इसे बनाना चाहते हैं तो इसी अनुपात में सामग्री बढ़ा सकते हैं
  • एक कप दूध– दूध के अंदर कैसीन नाम का प्रोटीन पाया जाता है यह प्रोटीन हमारे शरीर के अंदर Collagen और Elastin के प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए, और हमारे स्किन के अंदर Melanin के प्रोडक्शन को रोकने के लिए लाभदायक होता है
  • एक चम्मच सौंफ– सौंफ के अंदर Estrogen हार्मोन को बढ़ाने की क्षमता होती है Estrogen को ब्यूटी हार्मोन के रूप में जाना जाता है यह हमारी skin को फिर से reservenate और revitalize करता है
  • एक चम्मच अजवाइन– वैसे तो अजवाइन के कई सारे फायदे होते हैं लेकिन यदि आप अपने ही स्किन को detoxify करना चाहते हैं तो यह काफी मददगार साबित होता है यानी कि यदि आपने पहले किसी ऐसे प्रोडक्ट का उपयोग अपने skin के ऊपर किया है जिसकी वजह से आपकी स्किन पर कोई समस्या उत्पन्न हो गई है तो यह उसे खत्म करने में मदद करता है
  • 8 से 10 पुदीने के पत्ते– छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर उपयोग कर सकते हैं ताकि पुदीने के अंदर पाया जाने वाला menfog अजवाइन और सौंफ में पाए जाने वाले एंजाइम के साथ अच्छी तरह मिल जाए
  • दो चुटकी हल्दी पाउडर– हल्दी के अंदर कई सारे एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो हमारे स्किन को गोरा करने के लिए और इस स्किन के अंदर मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं

How To Make Fairness Drink in hindi

फेयरनेस ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले एक पतीले में 1.5 गिलास पानी ले लें इसमें एक मीडियम साइज के कप से एक कप दूध मिलाएं इसके बाद इसे उबलने तक पकाएं जब यह अच्छी तरह से उबलने लगे तब इसमें एक चम्मच सौंफ और एक चम्मच अजवाइन मिला लें थोड़ी देर तक आने के बाद इसमें कटा हुआ पुदीने का पता डालें इसके बाद जब यह अच्छी तरह से उबलने लगे तो इसमें दो चुटकी हल्दी डाल लें इसे तब तक पकाएं जब तक कि इसमें सिर्फ एक गिलास ड्रिंक बाकी रह जाए

फेयरनेस ड्रिंक को पीने का समय और तरीका

इस ड्रिंक का सेवन आप रात को खाना खाने के बाद सोने से पहले कर सकते हैं क्योंकि रात के समय इस ड्रिंक में पाए जाने वाले सभी तत्व आसानी से शरीर में मिल जाएंगे और कुछ दिनों में आपकी skin पर फर्क दिखाई देने लगेगा

इसे भी पढ़ें: Glutathione सिर्फ चेहरे को ही नहीं बल्कि पूरे स्किन को ही गोरा बना सकता है |How To Get Fair Skin | How to Boost Glutathione