TATA AIA Sampoorna Raksha Term Plan 2022 का सबसे बेहतरीन प्लान

sampoorna raksha term plan : अगर आप टाटा एआईए ग्रुप का टर्म प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए सबसे बढ़िया प्लान साबित हो सकता है

TATA AIA Sampoorna Raksha Term Plan 2022

TaTa : टाटा एआईए के द्वारा दिया जाने वाला सम्पूर्ण सुरक्षा टर्म प्लान एक बेहतरीन प्लान है और यह आपको जरूर लेना चाहिए क्योंकि एआईए कंपनी टाटा के साथ मिलकर काम करती है और आप टाटा कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानते होंगे कि टाटा एक ऐसा ब्रांड है जिसके ऊपर पूरी दुनिया भरोसा करती है इसीलिए इस कंपनी का टर्म प्लान लेना और भी ज्यादा भरोसेमंद हो जाता है सन 2012 से पहले इस कंपनी का नाम टाटा एआईजी रखा गया था लेकिन फिर इसे बदल कर टाटा एआईए रख दिया गया चलिए जानते हैं प्लान के बारे में

Tata Aia Claim Settlement Ratio : यदि आप किसी कंपनी का टर्म प्लान लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस कंपनी का Deth Claim Settlement जरूर जान लेना चाहिए कि उस कंपनी में जिन लोगों ने इंश्योरेंस करवाया है उन लोगों में से कितने पर्सेंट लोगों का इंश्योरेंस क्लेम पास हुआ है और कितने लोगों का फेल हुआ है किसी भी कंपनी का क्लेम सेटेलमेंट रैशियो अगर 95% से ऊपर है तो यह बढ़िया माना जाता है यहां पर हम बात करें Tata Aia की तो इस कंपनी का Settlement Ratio 98.02% है

टाटा एआईए ग्रुप के द्वारा दिए जाने वाले इस पॉलिसी का पूरा नाम Tata Aia Sampoorna Raksha Supreme है जिसमें ग्राहक को कई तरह के फायदे भी दिए जाते हैं चलिए इसके बारे में कुछ विशेष बातों को समझते हैं जो कि एक इंश्योरेंस कंपनी के लिए बहुत ही जरूरी होता है

tata aia sampoorna raksha review

  • tata aia sampoorna raksha sum assured – 5 Lakh
  • tata aia sampoorna raksha policy age – 18- 65 years
  • tata aia sampoorna raksha Maturity age – Whole Life
  • Policy Term = Maturity age-Policy age

TATA AIA Sampoorna Raksha में sum assured ( deth claim) कम से कम ₹500000 का किया जाता है यहीं पर अगर इसके मिनिमम एंट्री एज की बात की जाए तो आप 18 साल के बाद कभी भी इस पॉलिसी को ले सकते हैं और अगर इसके मैक्सिमम की एज की बात की जाए तो यह 65 साल तक निर्धारित की गई है यानी कि आप पर 18 साल से लेकर 65 साल के बीच कभी भी इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं

अगर पॉलिसी के मेच्योरिटी एज की बात की जाए तो यह आप पूरी जिंदगी के लिए ले सकते हैं लेकिन यहां पर आप एक बात का ध्यान रखें की पूरी जिंदगी के लिए लेने पर यह आपके द्वारा जमा की गई निधि के अनुरूप निर्धारित किया जाता है साथ ही साथ यह भी देखा जाता है कि आपका इनकम कितना है और आपकी क्वालिफिकेशन क्या है

यहां पर अगर पॉलिसी के टर्म की बात की जाए तो यह किसी किसी भी पॉलिसी होल्डर के मेच्योरिटी एज से पॉलिसी एज को घटाकर निकाला जाता है

उदाहरण के लिएअगर किसी व्यक्ति की उम्र 25 साल की है और वह व्यक्ति इस TATA AIA Sampoorna Raksha को 35 सालों के लिए लेता है तो इस पॉलिसी की मैच्योरिटी एज होगी 60 साल यानी कि अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु किसी कारणवश 60 साल से पहले हो जाती है तो यहां पर मैच्योरिटी की रकम उसके नाम नी को दी जाती है लेकिन यदि 60 साल से ज्यादा की उम्र होने के बाद व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो यहां पर मेच्योरिटी का कोई भी क्लेम नहीं मिलता है

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

Premium Payment Term : इस पॉलिसी को लेने की मिनिमम एज 10 साल निर्धारित की गई है यदि कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को लेता है तो इस पॉलिसी का प्रीमियम पेमेंट करने के लिए कई सारे ऑप्शन उपलब्ध है आप चाहे तो यहां पर सिंगल पेमेंट भी कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो इसे लिमिटेड टाइम में भी पेमेंट कर सकते हैं यहां पर आप अपने अनुसार निर्धारित कर सकते हैं कि आप 5 साल 10 साल या 15 साल में इसका पेमेंट करेंगे यहीं पर आपको तीसरा ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है जिसमें आप रेगुलर पे भी कर सकते हैं यानी कि जब तक पॉलिसी चलती रहेगी तब तक आप पेमेंट करते रहेंगे

Premium Payment Mod : यहां पर इस प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए कई सारे मूड भी उपलब्ध है जिनमें आप चाहे तो सालाना, अर्धवार्षिक या मंथली भी पेमेंट कर सकते हैं यहां पर एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जब भी आप सालाना पेमेंट करते हैं तो यहां पर 5 से 6 परसेंट का लोअर अमाउंट देखने को मिलता है जो कि मंथली बेस की अपेक्षा कम होता है

TATA AIA Sampoorna Raksha Variant : यहां पर दो तरह के वैरीअंट उपलब्ध है जिसमें पहला है लाइफ जो कि एक बेसिक मेथड जिसमें जिसमें यदि मैच्योरिटी पूरा होने के बाद पॉलिसी धारक की डेथ हो जाती है तो इसका पूरा बेनिफिट नॉमिनी को Lumpsum तरीके से कर दिया जाता है लेकिन यदि सरवाइव करने के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो यहां पर कोई बेनिफिट नहीं मिलता है

यहीं पर अगर दूसरे वेरिएंट की बात करें तो यह Tata aia life sampoorna rakasha plus है इस वैरीअंट के अनुसार यदि पॉलिसी धारक की मैच्योरिटी के दौरान मृत्यु हो जाती है तो भी इसका पूरा बेनिफिट मिलता है साथ ही साथ यदि आप की मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तो मैच्योरिटी पूरा होने के बाद का बेनिफिट भी मिल जाता है हालांकि tata aia sampoorna raksha policy के इस वैरीअंट के लिए आपको प्रीमियम ज्यादा भरने की आवश्यकता होती है

इसे भी पढ़ें : tata india consumer fund direct plan growth के द्वारा हर महीने ₹20000 कमाई करने का मौका