TATA Mutual Fund की इस स्कीम में मिलेगा 4 गुना मुनाफा

TATA Mutual Fund : अगर आप टाटा म्युचुअल फंड के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यह स्कीम आपको 4 गुना मुनाफा दे सकती है चलिए जानते हैं क्या है ऑफर?

TATA Mutual Fund SIP

अगर आप TATA Mutual Fund के इस स्कीम के द्वारा निवेश करते हैं तो आपको ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है क्योंकि अगर इसकी रिटर्न की बात करें तो यहां पर आपको All Time Return 25.02 प्रतिशत है अगर इसके पिछले 5 साल के रिटर्न की बात की जाए तो यहां पर आपको 32.55% रिटर्न देखने को मिलता है यहीं पर अगर आप इसके पिछले 3 साल के रिटर्न को देखेंगे तो यहां पर आपको 35.60% का रिटर्न देखने को मिलेगा सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप इसके पीछे एक 1 साल के रिकॉर्ड को देखेंगे तो यहां पर आपको 50.76% रिटर्न देखने को मिलेगा

Tata Digital India Fund : टाटा की इस मैचुअल फंड का नाम है टाटा डिजिटल इंडिया फंड जो कि आपको सबसे ज्यादा रिटर्न देता है और अगर आप इस TATA Mutual Fund के अंदर निवेश करते हैं तो आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है

टाटा डिजिटल इंडिया फंड क्या है?

टाटा डिजिटल इंडिया फंड एक Sectoral Technology Fund है और यह IT Sector की कंपनियों में निवेश करता है जिनमें से कुछ मुख्य कंपनियों के नाम किस प्रकार से हैं Infosys, Tech Mahindra, Bharti Airtel, Tata Consultancy Services, Wipro, HCL Technologies, mphasis, perfectant systems आदि |

TATA Mutual Fund Details

अगर आप टाटा मैचुअल फंड की इस स्कीम में हिस्सा लेते हैं यानी कि आप इस मैचुअल फंड को खरीदते हैं तो आप सिर्फ ₹1000 निवेश करके आसानी से अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

टाटा डिजिटल इंडिया फंड की बेसिक जानकारी

टाटा डिजिटल इंडिया की इस फंड में कम से कम 150 रुपए से लेकर ₹1000 तक SIP के जरिए निवेश किया जा सकता है एक बात ध्यान दें कि यह मिनिमम अमाउंट है मैक्सिमम अमाउंट की कोई लिमिट नहीं निर्धारित की गई है

टाटा डिजिटल इंडिया के इस फंड का NAV: Rs 39.71  है कंपनी के इस स्कीम का Fund Size: 5039 corore है यानी कि अभी तक सभी निवेशकों ने मिलकर 5039 करोड़ रुपए इस फंड में निवेश किया है टाटा की इस फंड का Expense Ratio: 0.36% है

₹1000 प्रति माह लगाकर प्राप्त किया जाने वाला मुनाफा

अगर आप टाटा डिजिटल इंडिया के इस प्रोजेक्ट में ₹1000 प्रति माह SIP के द्वारा निवेश करते हैं और Expected Return 20% मान कर चलते हैं जो कि पिछले Return के मुकाबले 5% कम है यह सिर्फ एक अनुमान के तौर पर रखा गया रिटर्न रेट है क्योंकि मैचुअल फंड में रिटर्न की कैलकुलेशन सटीक नहीं हो सकती है यह थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है

अगर आप इस कैलकुलेशन को मानकर ₹1000 प्रतिमाह एसआईपी में निवेश करते हैं और इसे 5 सालों के लिए जारी रखते हैं तो 5 सालों में मिलने वाला रिटर्न 20% के हिसाब से 43,454 रुपए होगा और आपका टोटल निवेश किया गया है अमाउंट ₹60,000 होगा अगर इस हिसाब से आप इसके टोटल वैल्यू का अनुमान लगाएंगे तो यह होगा ₹1,03,454

यदि आप टाटा डिजिटल इंडिया के फंड में 10 साल तक ₹1000 प्रति माह के हिसाब से निवेश करते हैं और 20% का रिटर्न मान कर चलते हैं तो आने वाले 10 सालों में मिलने वाला रिटर्न और आपके द्वारा निवेश की गई राशि की टोटल वैल्यू होगी 3,82,364 रुपए

टाटा डिजिटल इंडिया के इस मैचुअल फंड में अगर आप 30 सालों तक लगातार ₹1000 प्रति माह के हिसाब से निवेश करते हैं तो 30 सालों के बाद आपके पास मिलने वाली जो मुनाफे की राशि प्राप्त होगी वह 2.34cr रुपए होगी

इसे भी पढ़ें : बदल गया Indian Railway Rules अब TTE नहीं चेक कर सकेंगे आपका टिकट