Top Instagram feature जो आपको पता होना चाहिए

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपको यह Instagram feature पता होना चाहिए जो आपके यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल देंगे, चलिए जानते हैं इस फीचर के बारे में.

अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं तो आपको इंस्टाग्राम की इन नए फीचर्स को जरूर जान लेना चाहिए क्योंकि 2022 में इंस्टाग्राम ने 7 ऐसे नए फीचर लॉन्च किए हैं जिनका उपयोग अगर आप अपने इंस्टाग्राम app में करते हैं तो आपको इंस्टाग्राम को उपयोग करने में और ज्यादा मजा आएगा तो चलिए जानते हैं instagram new features update के बारे में

New instagram feature 2023

Instagram – हाल ही में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी यूजर्स को नए एक्सपीरियंस देने के लिए नया अपडेट लेने की तैयारी कर रहे हैं वहीं पर इंस्टाग्राम में 2023 में ऐसी इंस्टाग्राम फीचर लॉन्च कर चुका है जिनको उपयोग करके आपको काफी ज्यादा मजा आएगा

Instagram new features

1 Instagram dm – दोस्तों जब भी आप किसी को मैसेज भेजते हैं तो आपको यह डर लगा रहता है कि कहीं आपका इंस्टाग्राम मैसेज आप की गैरमौजूदगी में कोई और ना देख ले क्योंकि जब भी आपके इंस्टाग्राम पर मैसेज आता है तो आपके पास एक नोटिफिकेशन दिखाई देता है इंस्टाग्राम ने उपयोगकर्ताओं की इसी समस्या को देखते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है @silent

@silent Instagram feature का उपयोग कैसे करें – इस फीचर का उपयोग करने के लिए आप जब भी अपने दोस्त को मैसेज भेजते हैं तो मैसेज लिखने से पहले आपको @ silent लिखना होगा इसके बाद आप अपना मैसेज टाइप करके भेज सकते हैं इससे जब भी आपके दोस्त के पास आपका मैसेज आएगा तो उसके पास popup नोटिफिकेशन नहीं जाएगा और जब भी वह अपने इंस्टाग्राम को खुलेगा तभी आपका मैसेज को दिखाई देगा

People also read : अब गूगल मैप से भी कमाई कर सकते हैं जानिए क्या है तरीका

2 vc+reel – इंस्टाग्राम के इस फीचर का उपयोग करके आप एक साथ दो जगहों पर एक ही इंस्टाग्राम रील को देख सकते हैं vc+reel फीचर का उपयोग करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड को वीडियो कॉल करना होगा इसके बाद आपको नीचे मीडिया का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे कि आप मीडिया के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे यहां पर आपको reels का ऑप्शन दिखाई देगा यहां से आपको किसी एक रील को सेलेक्ट करना होगा सेलेक्ट करने के बाद आप की रील प्ले होने लगेगी और आपका वीडियो कॉल नीचे हो जाएगा

Vc real Instagram feature का उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से एक साथ दो दो लोग रील को देख सकते हैं और उसके बारे में बात भी कर सकते हैं

Follow me on Instagram

3 Instagram news – अगर आप इंस्टाग्राम रील बनाते हैं तो आपके लिए बहुत ही ज्यादा खुशी की खबर है क्योंकि जिस समय इंस्टाग्राम लांच हुआ था उस समय रील बनाने के लिए आपको 15 सेकंड का समय मिलता था इसके बाद 30 सेकंड हुआ और इस समय 60 सेकंड का समय चल रहा है लेकिन इंस्टाग्राम अपने आने वाले अपडेट में इस समय को बढ़ाकर 90 सेकंड तक करने वाला है यानी कि आप अपने रील को और भी ज्यादा लंबा बना सकते हैं

4 Instagram shot out – अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी को शॉट आउट देना चाहते हैं तो आपको स्क्रीनशॉट लेना पड़ता है इसके बाद उसको अपनी स्टोरी में मेंशन करना पड़ता है लेकिन इंस्टाग्राम ने नया अपडेट जारी किया है जिसमें आपको किसी को शॉट आउट देने के लिए आपने फ्रेंड की प्रोफाइल पर जाना है थ्री डॉट पर क्लिक करना है इसके बाद शेयर दिस प्रोफाइल का ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एड टू स्टोरी का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने फ्रेंड को शॉट आउट दे सकते हैं

5 Instagram reels – जब भी आप इंस्टाग्राम reels बनाते हैं और वहां पर कैप्शन लिखते हैं तो अगर आप इसे अपनी भाषा में लिखते हैं तो जिनको आपकी भाषा समझ में नहीं आती है वह उसे नहीं समझ पाते हैं इंस्टाग्राम इसी समस्या को देखते हुए नया अपडेट लाने वाला है जिसमें सी ट्रांसलेट का ऑप्शन भी शामिल होगा जिससे आप की reels देखने वाले ट्रांसलेट करके अपनी भाषा में समझ सकते हैं

6 Instagram post pin – अगर आप रील बनाते हैं तो आपने कई बार देखा होगा कि आपके पास पिन करने का भी ऑप्शन आता है लेकिन अब इंस्टाग्राम अपने अपडेट में यह पिन का ऑप्शन पोस्ट के लिए भी लेकर आने वाला है जिससे आप किसी भी पोस्ट को पिन करके सबसे ऊपर रख सकते हैं

7 Instagram status – अगर आप व्हाट्सएप का यूज करते हैं तो आपने अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर अबाउट्स के सेक्शन में प्रोफाइल स्टेटस जरूर सेट किया होगा उसी तरह से इंस्टाग्राम प्रोफाइल स्टेटस के लिए एक नया अपडेट लेकर आने वाला है जिसमें आप अपना प्रोफाइल स्टेटस सेट कर पाएंगे जैसे कि आई एम बिजी आई एम एट वर्क इसी तरह कई सारे ऑप्शन आपको नए अपडेट में देखने को मिलेंगे

निष्कर्ष – अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो यह सभी अपडेट आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकते हैं और आप इन Instagram feature का उपयोग करके अपने इंस्टाग्राम को और ज्यादा क्रिएटिव बना सकते हैं धन्यवाद