Whatsapp trick : ऐसे चेक करें व्हाट्सएप स्टेटस किसी को नहीं पता चलेगा

WhatsApp trick : यदि आप यह चाहते हैं कि आप किसी का व्हाट्सएप स्टेटस चेक करते हैं और उसे पता ना चले तो यह ट्रिक आपके लिए बहुत जरूरी है

वैसे तो व्हाट्सएप का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं लेकिन व्हाट्सएप में कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं जिन फीचर का उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से वह सब कुछ कर सकते हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता है क्योंकि व्हाट्सएप का यह फीचर बहुत ही कमाल का है अगर आप यह चाहते हैं कि किसी के द्वारा भेजे गए स्टेटस को आप अपने व्हाट्सएप से चेक कर लें और सामने वाले को पता ना चले तो आप इस WhatsApp trick का उपयोग काफी आसानी से व्हाट्सएप का स्टेटस चेक कर सकते हैं और किसी को पता नहीं चलेगा

साथ ही साथ अगर आप यह चाहते हैं कि आप किसी के भी s.m.s. को अपने व्हाट्सएप पर रीड करने और सामने वाले को पता भी ना चले तो इस WhatsApp trick के द्वारा आप इसे भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं आमतौर पर यह होता है कि जब आप किसी के द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप मैसेज को अपने व्हाट्सएप में चेक करते हैं तो चेक करने के बाद एक ब्लू ट्रिक आ जाता है जिससे सामने वाले को यह पता चल जाता है कि उसके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ लिया गया है

इसे भी पढ़ें : WhatsApp tricks : अब ब्लॉक होने के बाद भी कर पाएंगे मैसेज

WhatsApp मैसेज का blue trick छिपाने के लिए लोगों को कई तरीके अपनाने पड़ते हैं जैसे कि कुछ लोग इसे छिपाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड में कर देते हैं और फ्लाइट मोड में करने के बाद मैसेज को पढ़ लेते हैं और उसके बाद टास्क मैनेजर से जाकर उसे हटा देते हैं जिससे सामने वाले को पता नहीं चलता है लेकिन यह प्रोसेस थोड़ा सा लंबा हो जाता है जिसकी वजह से जब भी किसी मैसेज को बिना blue trick के पढ़ने के लिए बार-बार फ्लाइट मोड लगाना पड़ता है

लेकिन अब आपको बार-बार बिना blue trick के मैसेज को पढ़ने के लिए या फिर किसी के स्टेटस को चेक करने के लिए फ्लाइट मोड में जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप इसे व्हाट्सएप की इस सेटिंग के द्वारा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और यह WhatsApp trick आपको हर बार लगाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह कोई WhatsApp trick ना होकर एक तरह की सेटिंग है जो व्हाट्सएप में दी जाती है लेकिन बहुत सारी यूजर को पता ना होने की वजह से वह इस सेटिंग को नहीं कर पाते हैं

हालांकि अगर आप एक बार की सेटिंग को चालू कर लेते हैं तो यह आपके लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी काम करता है इसका मतलब यह है कि यदि आप किसी के मैसेज को बिना blue trick के पढ़ सकते हैं जिससे कि सामने वाले को नहीं पता चलेगा कि आप ने मैसेज पढ़ा या नहीं ठीक उसी तरह से आपके द्वारा भेजा गया मैसेज अगर सामने वाला व्यक्ति पढ़ लेता है तो आप इस बात का पता नहीं लगा पाएंगे कि आपका मैसेज पढ़ा गया है या नहीं पढ़ा गया है

हमें इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

इसलिए जब भी आप की सेटिंग को ऑन करें तो यह सुनिश्चित करने कि आप सिर्फ अपना रीडिंग स्टेटस छुपाना चाहते हैं साथ ही साथ आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज सामने वाले के द्वारा पढ़ा गया है या नहीं पढ़ा गया है अब चलिए जानते हैं इस WhatsApp trick के बारे में

व्हाट्सएप स्टेटस का blue trick छिपाने के लिए WhatsApp trick

  • सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करें
  • व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद ऊपर के राइट साइड करने में बने 3 डॉट पर क्लिक करें
  • थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके बाद के अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Acount के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने read recipes का ऑप्शन दिखाई देगा साथ ही साथ आपको एक बटन भी दिखाई देगा इस बटन को ऑफ कर दें
  • अगर आप दोबारा कभी भी रीड रिसिप्ट के ऑप्शन को चालू करना चाहते हैं तो इस बटन को ऑन कर दें