Chemical Free Hair conditioner: आलू से बनाएं नेचुरल हेयर कंडीशनर

Chemical Free Hair conditioner: सब्जियों में प्रयोग होने वाले आलू का उपयोग करके आप एक ऐसा कंडीशनर बना सकते हैं जो आपके बालों को सिल्की शाइनी और हेल्दी बनाने के लिए मदद करता है

मानसून का समय आ चुका है और जिन जगहों पर अभी तक मानसून नहीं आया है वह बहुत ही जल्द शुरू हो जाएगा और जैसे ही मानसून आता है बारिश के साथ-साथ आपके बालों में रूखापन भी आना शुरू हो जाता है और इस रूखापन को खत्म करने के लिए आपके बालों को शाइनी और हेल्दी बनाने के लिए आपको जरूरत होती है एक ऐसे हेयर कंडीशनर की जो आपके बालों की अच्छी तरह से देखभाल कर सकें

जब भी हेयर कंडीशनर की बात आती है तो बहुत से लोग यह कहते हैं कि हम अपने बालों में हेयर कंडीशनर नहीं लगाते हैं क्योंकि इसके अंदर कई सारे ऐसे chemical पाए जाते हैं जो हमारे बालों के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होते हैं या कुछ समय के लिए बालों की चमक तो बढ़ा देते हैं लेकिन फिर बाद में कई सारी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं इसी समस्या को दूर करने के लिए हम घर में प्रयोग होने वाले आलू का उपयोग करके एक ऐसे कंडीशनर को तैयार करेंगे जो हमारे बालों को हेल्दी सिल्की और शाइनी बनाने के लिए मदद करेगा

Follow us: Google News

Chemical free hair conditioner at home

जी हां आप अपने घर में अपने किचन के अंदर प्रयोग होने वाले आलू का उपयोग करके एक ऐसा नेचुरल हेयर कंडीशनर बना सकते हैं जो आपके बालों को हेल्दी बनाने के लिए मदद करेगा आलू के द्वारा तैयार होने वाले इस हेयर कंडीशनर को बनाने के लिए आपको 3 स्टेप्स को फॉलो करना होगा

इसमें हम पहले स्टेप्स में  flax seeds का जेल बनाएंगे और दूसरे स्टेप में हम आलू का सिरप बनाने के बारे में समझेंगे, और तीसरी स्टेप में हम कुछ ऐसे इनग्रेडिएंट का उपयोग करेंगे जो हमारे बालों को अंदर तक पोषण देने में सहायता करता है बाद आप आसानी से यह कंडीशनर बना पाएंगे तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से हम सब्जियों में प्रयोग होने वाले आलू का उपयोग करके एक बेहतर और नेचुरल हेयर कंडीशनर तैयार कर सकते हैं

flax seeds (अलसी के बीज का जेल तैयार करना)

flax seeds को साधारण शब्दों में अलसी के बीज के नाम से जाना जाता है इसमें ओमेगा 3 ओमेगा 6 और ओमेगा 9 भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिसकी वजह से बालों में साइन आता है बालों का रूखापन खत्म होता है और जो हमारे बालों की क्यूटिकल लेयर होती है उसमें जो डैमेज आ जाती है जिसके कारण बाल दो मुंहे होने लगते हैं उसे भी रिपेयर करने के लिए यह काफी ज्यादा मदद करता है

अलसी के बीज का जेल तैयार करने के लिए आपको एक गिलास पानी देना होगा और इस पानी के अंदर दो से तीन चम्मच अलसी के बीज को मिलाना होगा और इसे आपको तब तक उबालना होगा जब तक की पूरी तरह से लिसलिसा ना हो जाए और जब या थोड़ी गाढ़ी अवस्था में हो जाता है तो इसे आपको किसी कपड़े की मदद से छान लेना है जिसके बाद आपका अलसी के बीज का जेल तैयार हो जाएगा

आलू का सिरप– यह सिरप बनाने के लिए आपको एक मध्यम आकार का आलू लेना होगा और इसे धोकर कद्दूकस के द्वारा मैंस करना होगा जिस तरह से आलू की पूड़ी बनाने के लिए मैस किया जाता है उसी तरह से आपको करना है इसके बाद आपको इसमें एक गिलास पानी मिलाना होगा और इसे अच्छी तरह से उबालना होगा इसे आपको तब तक उबालना होगा कि जब तक आलू पूरी तरह से गलना जाए और एक गाढ़ा पेस्ट ना दिखाई देने लगे तो आपको गैस बंद करके इसे ठंडा कर लेना

जब अलसी के बीज का जेल तैयार हो जाता है और आलू का यह गाढ़ा सिरप तैयार हो जाता है तो इन दोनों को मिला लेना है दोनों को मिलाने के बाद आप इसे मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर सकते हैं जब यह अच्छी तरह से मिलकर तैयार हो जाता है तो इसे एक बारीक कपड़े से छान लेना है

अन्य मिलाए जाने वाले इनग्रेडिएंट

इस पेस्ट को तैयार होने के बाद आपको इसमें जो पहली चीज मिलानी है वह है ग्लिसरीन, यह बालों में नमी प्रदान करने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है साथ ही साथ यह एक बहुत ही अच्छा Humectant है इसीलिए आप यहां पर एक से दो चम्मच ग्लिसरीन मिला सकते हैं इसी के साथ ही आपको मिलाना होगा lavender Essential oil, यहां पर आप इसे स्किप बिल्कुल भी ना करें आप इस आयल की 10 से 15 बूंदे मिला सकते हैं जिसके बाद आपका यह हेयर कंडीशनर बनकर तैयार हो जाएगा

लगाने का तरीका

जब भी आप अपने बालों को धोते हैं तो बाल धोने के बाद इसे लगाना बिल्कुल भी ना भूलें और लगाने के बाद इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक पड़े रहने दे जिसके बाद आप इसे सादे पानी से धो सकते हैं इस कंडीशनर का उपयोग हफ्ते में एक से दो बार अवश्य करें

इसे भी पढ़ें: Food That Regrow Hair Naturally | इन 5 चीजों को खाने से बाल फिर से उगने लगेंगे