Yes Bank FD Intrest Rate Hike: बढ़ गई यस बैंक की FD ब्याज दर यहां देखें पूरी लिस्ट 2022

Yes Bank FD Intrest Rate Hike: यस बैंक के ग्राहकों में एक बार फिर से खुशी की लहर देखी जा सकती है क्योंकि यस बैंक में FD कराने वालों को अब ज्यादा ब्याज दर मिलेगा

Yes Bank FD Intrest Rate Hike

आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार रेपो रेट बढ़ने की वजह से बैंक एफडी के मिलने वाले ब्याज दर में काफी गिरावट आई थी लेकिन हाल ही में Yes Bank ने FD करने वाले ग्राहकों को यह खुशी का तोहफा दिया है जिसके अनुसार यस बैंक में सामान्य एफडी करने वाले ग्राहक को मिलने वाली ब्याज दर 3.25% से लेकर 6.50% निर्धारित की गई है यहीं पर यदि वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले ब्याज दर की बात की जाए तो यह 3.75% से लेकर 7.25% तक निर्धारित किया गया है बैंक के द्वारा यह बढ़ोतरी एक से 10 वर्षों में पूरी होने वाली मैच्योरिटी राशि पर निर्धारित की है

प्राइवेट सेक्टर बैंक Yes Bank के अनुसार दो करोड़ रुपए से कम की एफडी कराने वाले ग्राहकों को यह बढ़ोतरी देखने को मिलेगी बैंक ने इस ब्याज दर की बढ़ोतरी को 1 से 10 वर्ष के बीच में मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर निर्धारित किया है यानी कि यदि कोई ग्राहक दो करोड़ रुपए से कम की एफडी यस बैंक में करवाता है तो सामान्य फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर 3.25% से लेकर 6.50% तक होगी और यदि कोई वरिष्ठ नागरिक एफडी करवाता है तो उसे बैंक की तरफ से 3.75% से लेकर 7.25% के बीच ब्याज मिलेगा

Follow US: Google News

यस बैंक की नई ब्याज दर– yes Bank की नई ब्याज दर के अनुसार 7 से 14 दिनों के बीच में मिलने वाली ब्याज दर 3.25% के बीच होगी, यहीं पर यदि 15 से 45 दिनों के बीच मिलने वाली ब्याज दर को देखा जाए तो यह 3.50% होगा, 46 से 90 दिनों के लिए जमा किए गए फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाली मेच्योरिटी राशि की ब्याज दर 4.00% निर्धारित की गई है, यदि कोई ग्राहक 3 से 6 महीने के बीच से कम के लिए फिक्स डिपाजिट करता है तो इस पर मिलने वाली ब्याज दर 4.50% स्थाई रूप से स्थिर है यानी कि इसमें पहले की अपेक्षा अभी तक किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है

यदि यही पर 6 से 9 महीने के बीच में पूरी होने वाली एफडी की मैच्योरिटी राशि की ब्याज दर की बात की जाए तो यह अभी तक 4.75% तक मिल रही है इसी तरह से यदि कोई व्यक्ति 9 महीने से लेकर 1 साल के लिए एफडी करवाता है तो इसकी मैच्योरिटी पूरा होने पर बैंक की तरफ से मिलने वाली ब्याज दर 5.00% होगा

50 आधार अंकों तक हुई है बढ़ोतरी

बैंक ने अलग-अलग समय में पूरा होने वाली मैच्योरिटी राशि पर अलग अलग ब्याज दर लागू किया है जिसके अनुसार 25 आधार अंक से लेकर 50 आधार अंक तक बढ़ोतरी की गई है इसी तरह से यदि 1 साल से लेकर 18 महीने से कम की अवधि में पूरा होने वाली मैच्योरिटी राशि पर मिलने वाली ब्याज दर 6% निर्धारित किया गया है जो कि पहले 5.75% था यानी कि इसमें 25 आधार अंक की बढ़ोतरी की गई है इसी तरह से यदि अट्ठारह महीने में पूरा होने वाली मेच्योरिटी राशि की ब्याज दर को देखा जाए तो यह 6.50% तक निर्धारित किया गया है यानी कि इसमें 50 आधार अंक की बढ़ोतरी हुई है

इसी तरह से यदि आप यस बैंक के द्वारा 3 सालों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो maturity पूरा होने के बाद मैच्योरिटी राशि पर मिलने वाली ब्याज दर में 25% की बढ़ोतरी की गई है यानी कि कुल राशि पर मिलने वाली ब्याज दर 6.25% होगी

इसे भी पढ़ें: Debit-Credit Card: 1 जुलाई 2022 से पहले करवा लें टोंकनाइज वरना नहीं कर पाएंगे यह काम